गर्मियों और बारिश के मौसम में स्किन को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। स्किन इन्फेक्शन. टैनिंग, एलेर्जी जैसी स्किन प्रॉब्लम्स पनपने लगती हैं। ऐसे में स्किन का ग्लो खो जाता है और स्किन सुस्त पड़ जाती है। ऐसे में आज हम एक ऐसा फेस मास्क लाये हैं जिसका उपयोग करने से स्किन में चमक आ जाती है। ये फेस मास्क पपीते से बनता है और पपीता स्किन के लिए बहुत लाभदायक होता है तो आइये जानते हैं कैसे बनाएं ये फेस मास्क:
सामग्री:
पपीते का पेस्ट- 1/4 कप
शहद
नींबू का रस- 1/2 चम्मच
विधि:
इस फेस मास्क को बनाने के लिए सबसे पहले एक पपीते को पीस कर उसका पेस्ट बना ले। अब इस पेस्ट में थोड़ा सा शहद और नींबू का रस मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लें। इसे तक तक अच्छे से मैश करें जब तक ये गाढ़ा न हो जाए। अब अपने फेस को ठन्डे पानी से धोलें और अपने फेस को पोंछ लें। अब इस पेस्ट को अपने फेस पर लगाएं और इसके सुख जाने पर फेस को धोलें। पानी से धोने के बाद चेहरे को किसी हल्के कपड़े से पोंछ लें। इस फेस मास्क का उपयोग हफ्ते में एक बार करें।