घर पर बनाएं हेयर पैक और पाएं डैंड्रफ से छुटकारा

Lifestyle

आज के समय में हर कोई डैंड्रफ से परेशान है। डैंड्रफ की समस्या बालों में और भी कई परेशानियां पैदा कर देता है। डैंड्रफ की वजह से बालों की जड़ें ड्राई हो जाती है जिस वजह से बाल झड़ने लगते हैं। डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए हम बहुत से केमिकल युक्त शैम्पू का उपयोग करते हैं लेकिन इनसे बालों को नुकसान पहुँचता है। इसलिए आज हम आपको एक ऐसे हेयर पैक के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हे आप घर पर बना कर उपयोग में ले सकते हैं तो आइये जानते हैं कैसे बनाएं ये हेयर पैक:

हेयर पैक को बनाने की सामग्री:
एक चौथाई कप दही
1 चम्मच नींबू का रस
1 चम्मच शहद

हेयर पैक को बनाने की विधि:
इस हेयर पैक को बनाने के लिए दही को मैश करें। अब इस दही में नींबू का रस और शहद मिलकार अच्छे से मिक्स करें। अब इस पेस्ट को अपने बालों की जड़ों पर लगाएं। 15 मिनट बाद इसे धो लें। इस हेयर पैक से डैंड्रफ तो हटेगा ही साथ ही बाल मजबूत और सॉफ्ट भी बनेंगे।