अगर आपके चेहरे पर आकर्षण या चमक नहीं है तो घबराने की आवश्यकता नहीं हैं। इसके लिए सबसे आसान तरीका आपके पास मौजूद हैं। कई लोग ग्रीन टी का उपयोग पीने के लिए करते हैं।
लेकिन ग्रीन टी का उपयोग चेहरे पर लगाने के लिए भी किया जाता हैं। जिससे त्वचा पर ना केवल निखार आता हैं। इसका कारण ग्रीन टी में मौजूद लेक्टिक एसिड चेहरे पर होने वाले मुंहासों को भी दूर करता हैंं।
चेहरे पर निखार लाने के लिए ग्रीन टी में थोड़ा सा गुलाबजल मिला लें। गुलाबजल के मिलाने पर ग्रीन टी अपना रंग छोडऩा शुरू कर देती हैं। फिर इस मिक्स लेप को पूरे चेहरे पर लगा लें। हफ्ते में दो से तीन बार इसका उपयोग करें।
मुहांसों से छुटकारा पाने के लिए ग्रीन टी को पानी में डालकर गर्म कर लें। फिर उस पानी को ठण्डा करें। उसके बाद पानी में दो चम्मच दही मिलाकर पेस्ट को मिक्स कर लें। फिर इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर 15 मिनट बाद धो लें। इस विधि को करने से मुंहासों में काफी हद तक राहत मिलेगी।
अगर आप चाहते है कि आपके चेहरे पर झुर्रियां ना आए इसके लिए आप ठंडी ग्रीन टी में कुछ बूंद नीबू की मिलाकर रात को लगाए। सुबह चेहरे को ठण्डे पानी से साफ कर लें। कुछ समय तक लगातार करने के आपको फर्क महसूस होगा।