इन तरीकों से पाएं खुजली से छुटकारा

Lifestyle

अक्सर गर्मियों के मौसम में पास्सेने और धूल-मिटटी के कारण खुजली हो जाती है। अगर ऐसे में खुजली वाली जगह पर खुजली की जाए तो ये परेशानी बढ़ने लगती है। आम तौर पर दो तरह की होती है। एक तो होती है सुखी खुजली और दूसरी गीली खुजली। इन्सान के शरीर को त्वचा पर जब सार्कोप्टिस जीवाणु अपना घर बना लेते हैं तब उसे खुजली की तकलीफ होने लगती है। यह तेजी से शरीर पर फैलने वाला रोग है। आज हम आपको खुजली मिटाने के बारे में बताएंगे कि किस तरह आप खुजली मिटा सकते है।
खुजली होने का प्रमुख कारण:-
– त्वचा पर सूख चुका बदबूदार पसीना।
– रोज ना नहाना।
– खेल कूद और काम काज के दौरान शरीर पर चिपकी धूल मिट्टी चिपकना।
– ठंडे वातावरण के कारण सुखी त्वचा हो जाने पर।
– किसी जंगली वनस्पति के सम्पर्क में आ जाने पर।
– विरुद्ध प्रकृति का खाना खा लेने पर।
– शरीर में किसी प्रकार की एलर्जी हो जाने पर।
खुजली दूर करने के सरल आयुर्वेदिक उपचार:-

आंवले की गुठलीयों को ठीक से जला कर उसकी राख़ बना लें। और फिर उस राख़ को नारियल तेल में मिला कर खुजली होने वाली जगह पर लगा दें। यह प्रयोग गीली और सुखी दोनों खुजलीयों के इलाज के लिए कारगर होता है।

तुलसी के पत्तों का रस निकाल कर उसे तिल्ली के तेल में मिला लें और उस लेप को खुजली वाली जगह पर लगा दें। इससे आपको खुजली में तुरंत फायदा मिलेगा।

शरीर में अगर तेज़ खुजली हो रही हैं तो तत्काल घरेलू उपचार के लिए दहीं का उपयोग करें। थोड़ा सा दहीं खुजली होने वाली जगह पर लगा दें तो तुरंत आराम मिलेगा।

पके हुए केले के गूदे को नींबू रस में मिला कर खुजली वाली जगह पर लगा देने पर तुरंत राहत मिलती है।