नुकीली चीजो से यह लड़की करती है ऐसा काम

OMG!

नाक-कान की पियर्सिंग तो आपने देखी होगी लेकिन पूरी बॉडी पर पियर्सिंग करवाना आसान नहीं है। लेकिन ऐसा किया है इन्होंने। हम यहां आपको कैटलिन से मिलवाने जा रहे हैं जो अपने पैर, फेस, पेट और बॉडी के अन्य पार्ट्स पर पियर्सिंग करवाकर खुद को हवा में लटका देती है। ऐसा वह प्रोफेशनल पियर्सर डिनो हेलविडा की मदद से करती है। इसके लिए वे किसी खाली बिल्डिंग की छत को चुनती है।

ऐसा इसलिए करती है वे – कैटलिन बताती है कि ऐसा करके मैं बॉडी के दर्द सहन करने की क्षमता को टेस्ट करना चाहती हूं। इससे मेरी सारी निगेटिविटी बाहर और पॉजिटिविटी अंदर आती है।डिनो हेलविडा बताते हैं कि जैसे ही कैटलिन तैयार होती हैं मैं उसे मैटेलिक फ्रेम के सहारे हवा में होरिजेनटली लटका देता हूं। 27 वर्षीय डिनो पियर्सर और बॉडी सस्पेंशन एक्सपर्ट है। वह पिछले 6 साल से लोगों को ऐसे ही हवा में लटका रहे हैं।

कई बार यह एक घंटे या उससे ज्यादा के लिए होता है। यह पूरी प्रोसेस सावधानी के साथ की जाती है। सबसे पहले बॉडी पर सुई के बिना पियर्सिंग की जाती है। फिर मेटेलिक हुक्स लगाए जाते हैं जो कि एक पतली रस्सी में लटके रहते हैं। इनको बॉडी में अटैच कर उसे ऊपर उठाया जाता है।