एग्जाम में पास होने के लिए यहाँ न्यूड होती है लड़कियां

OMG!

आप तो जानते ही है कि जब किसी को एग्जाम में अच्छे नंबर्स चाहिए होते है तो वह न जाने कितने प्रकार की मंन्नतें भगवान से मांगता है। भगवान आप मुझे पास कर देना मै आपको 2 किलो लड्डू चढ़ाऊंगा/चढ़ाउंगी। या भगवान बस पासिंग नंबर्स ला देना मै आपको 1 किलो मिठाई समर्पित करूँगा। इत्यादि बहुत कुछ।

और आप बहुत ही अच्छे से जानते है की भारत मान्यताओ का देश है और यहाँ अनेक प्रकार की प्रथाए मानी जाती है। ऐसा ही कुछ स्कॉटलैंड में भी माना जाता है। जी हाँ यहां पर भी कुछ ऐसी मान्यताए अहि जिसे सुनकर आप हैरत में पड़ जाएंगे।

जी यहां हर साल वार्षिक परीक्षा खत्म होने से पहले लड़के और लड़कियां सरे आम नग्न होकर ठंडे पानी में डुबकी लगाते हैं। दरअसल, हर साल मई दिवस के मौके पर यहां तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। कहा जाता है कि इसमें शामिल होने से शैक्षणिक पाप कट जाते हैं और अच्छे अंक आते हैं। परंपरा के अनुसार, प्रतियोगिता से पहले छात्र-छात्राएं पूरी रात जागते हैं और अगले दिन नग्न होकर पानी में तैराकी करते हैं, हालांकि नग्न होने के लिए किसी के ऊपर कोई दबाव नहीं होता है।