बकरी के साथ योगा कोई करता है। यही आप भी सोच रहे होंगे। लेकिन अमेरिका के ओरेगांव में एक अजीबोगरीब तरीके से योग करने का फैशन निकला है। यहां के एक फार्म में बकरी के साथ लोग योग करने आते हैं। यहां लोगों को बाकायदा इस तरीके से योग करना सिखाया जाता है। फार्म ऑनर लेनी मोर्से का कहना है कि ये जानवर लोगों के लिए थेरेपी का काम कर सकते हैं।
इसके सारे क्लासेज बुक हो चुके है। इससे जुड़ी फोटोज सोशल साइट पर भी काफी वायरल हो रही है। कई लोग इसे योग करने का लेटेस्ट क्रेज बता रहे हैं। लोगों के योग करने के दौरान कई बार बकरी उनके शरीर से चिपकी रहती है तो कई बार उनके आसपास मंडराती। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस तरह से योग करने की इतनी मांग है कि फार्म में 2017 के लिए सभी क्लासेज बुक हो चुके हैं।