Good News ! वोडाफोन यूजर्स के लिए अब सबकुछ मिलेगा FREE…

Tech World

अगर आप वोडाफोन सिम का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी। वोडाफोन इंडिया अब रोमिंग ऑफर लेकर आया है। इस ऑफर के जरिए वोडाफोन इंडिया अपने 4G कस्टमर्स को अब फ्री इंटरनेशनल रोमिंग देगी। अब वोडाफोन के 4G कस्टमर्स को दुनिया के 40 से ज्यादा देशों में ट्रैवेल करने पर इनकमिंग कॉल पर किसी तरह का रोमिंग चार्ज नहीं देना पड़ेगा।

UK की इस टेलीकॉम कंपनी ने पिछले VRSसाल हर दिन 500 रुपए के इंटरनेशनल रोमिंग पैक पर प्रीपेड और पोस्टपेड कस्टमर्स के लिए शुरू किया था। यह पैक 34 देशों में वैलिड था। वोडाफोन इंडिया ने अपने 4G यूजर्स को UAI, थाईलैंड, सिंगापुर, UA, UK, चीन, जर्मनी और हांगकांग जैसे देशों की यात्रा के लिए 120 दिन का स्पेशल पैकेज भी दे रही है।

वोडाफोन इंटरनेशनल रोमिंग को फ्री करने की घोषणा को एयरटेल से कॉम्पीटिशन के रूप में देख जा रहा है। हालांकि एयरटेल ने इंटरनेशनल रोमिंग को फ्री करने की घोषणा नहीं की है। लेकिन हाल में हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने कहा था कि हमें इंटरनेशनल रोमिंग को खत्म कर देना चाहिए।