Google का Youtube Go भारतीय बाजार में हुआ लांच, अब स्लो कनेक्शन में भी चलेगा बिना रुके विडियो

Tech World
कोई भी विडियो देखने के मामले में सबसे टॉप पर यू-ट्यूब एंटरटेनमेंट का बड़ा सोर्स है, लेकिन इसका असली मजा आप तभी ले सकते हैं जब इंटरनेट की स्पीड अच्छी हो। स्लो कनेक्शन में तो बफरिंग बोर करता है। यूजर्स की इस परेशानी को दूर करने के लिए गूगल भारत में नया ऐप लाया है।

‘यूट्यूब गो ऐप की मदद से उपयोक्ता खराब इंटरनेट कवरेज में भी यूट्यूब विडियो देख सकेंगे। कपंनी ने यूट्यूब गो का बीटा संस्करण पिछले साल सितंबर में पेश किया था।कंपनी ने एक बयान में कहा है-यूट्यूब गो का बीटा संस्करण अब भारत में भी उपलब्ध है। इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इसके अनुसार भारत से मिले सुझाव और राय के आधार पर ही उसने यूट्यूब-गो को डिजाइन किया है और बनाया है। इसमें विडियो शेयर करने की सुविधा भी होगी।