GQ अवार्ड सेरेमनी में हमे अभिनेत्री सयानी गुप्ता

Entertainment

अक्षय कुमार की फिल्म जॉली एल एल बी 2 ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा धमाल मचाया पर क्या आपको याद है इस फिल्म की वह सुसाइट गर्ल जो न्याय ना मिलने पर आत्महत्या कर लेती है.

जी हाँ हम बात कर रहे है अभिनत्री सयानी गुप्ता की जो अपनी आने फिल्म जग्गा जासूस में रणबीर कपूर की को-स्टार तथा 14 साल की एक बच्ची का किरदार निभा रही है. अब एक बार फिर से हमे सयानी गुप्ता का बोल्ड रूप नजर आया है.

जी हाँ, बता दे कि इन तस्वीरों में आप शाहरुख की फिल्म फैन में उनके साथ नज़र आई सयानी गुप्ता को देख सकते हैं. फिल्म में सयानी ने शाहरुख की assistant का रोल निभाया था. तथा GQ अवार्ड सेरेमनी में हमे अभिनेत्री सयानी गुप्ता का भी  अलहदा व बोल्ड लुक नजर आया.