अगर आप भी शादी करना चाहते हैं लेकिन उम्र भर किसी के साथ बंधनों में नहीं बंधना चाहते तो आपका यह सपना पूरा कर सकती है जापान की एक टूर ऑपरेटर कंपनी।
जी हां, इस कंपनी द्वारा ऐसी सुविधा दी जा रही है, इस कंपनी में लड़कियां भी बिना दूल्हे के शादी कर सकती हैं। दरअसल, यह कंपनी एक तरह का पैकेज देती है, जिसमें वह लड़कियां जो शादी तो करना चाहती हैं, लेकिन उम्रभर किसी के साथ रहना नहीं चाहतीं, वह एक दिन के लिए खुद को दुल्हन के रूप में देख सकती हैं
कंपनी ने बाकायदा इसके लिए रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी है। जिस दिन शादी होती है उस दिन
कंपनी का ही एक मेकअपमैन दुल्हन को पूरी तरह से तैयार करता है उसका फोटोसेशन होता है। दुल्हन की पोशाक और पार्टी का आयोजन दुल्हन के इच्छा के अनुसार किया जाता है इन विवाह समारोह का आयोजन साधारण और शाही दोनों प्रकार से किया जाता है।