Happy Birthday ‘गौरी खान’

Entertainment

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ खान की खूबसूरत पत्नी गौरी खान जिनका आज जन्मदिन है. गौरी खान जिनका जन्म 8 अक्टूबर 1970 को, राजधानी दिल्ली में हुआ. गौरी खान आज 47 साल की हो चली है. गौरी खान जो कि एक भारतीय फिल्म निर्माता है. बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान की पत्नी गौरी खान जो रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की सह-निर्माता होने के साथ-साथ इंटरियर डिज़ाइनर भी हैं. गौरी खान शादी से पहले पंजाबी परिवार से ताल्लुकात रखती थीं लेकिन शादी के बाद उन्होंने अपना धर्मबदल लिया. उनके पिता का नाम रमेश चंद्र छिब्बर है, उनकी माता का नाम सविता छिब्बर है. गौरी खान ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई दिल्ली के लोरेटो कान्वेंट से की है. उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्री राम कॉलेज से संपन्न की है. गौरी खान इतिहास से ग्रेजुएट हैं. आठ साल के लंबे अफेयर के बाद गौरी खान और शाहरुख़ खान 25 अक्टूबर1991 को शादी में गठबंधन में बंध गए. इनके तीन बच्चे हैं. आर्यन, सुहाना, व अबराम. आपको बता दे की साल 2004 में शाहरुख़ खान और गौरी खान ने रेड चिलीज एंटरटेनमेंट कंपनी की शुरुआत की. इस कंपनी के तहत गौरी खान अब तक आठ फिल्मों का निर्माण कर चुकी हैं. गौरी खान ने सबसे पहले फराह खान निर्देशित फिल्म मैं हूँ ना का निर्माण किया था, जो उस साल की दूसरी ब्लॉकबस्टर हिट थी. गौरी खान ने अमूमन उन फिल्मों का निर्माण किया हैं जिसमे उनके पति शाहरुख़ खान मुख्य भूमिका में होते हैं.