हरभजन सिंह ने कहा, पलड़ा भारत का भारी, लेकिन जीतेगी

Sports

अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि रविवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले हाई वोल्टेज मुकाबले में भारत का पलड़ा भारी है, लेकिन जो टीम दबाव से अच्छे से निपटेगी जीत उसी की होगी। भारत-पाकिस्तान रविवार को बर्मिघम में अपने चैंपियंस ट्रॉफी अभियान की शुरुआत करेंगे। हरभजन ने कहा कि भारत, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी दबाव में रहता है लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ यह खास मौका है।

आईसीसी की वेबसाइट पर प्रसारित अपने लेख में हरभजन ने कहा, “अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हर मैच से पहले दबाव रहता है। मैं कह सकता हूं कि अब दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया यहां तक कि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैचों में भी हम पर दबाव रहता है। यह टीमें हमें पाकिस्तान से ज्यादा परेशान करती हैं। दबाव हमेशा रहता है। अगर दबाव नहीं होगा तो आप अति आत्मविश्वास के शिकार हो जाएंगे।”

उन्होंने कहा, “बावजूद इसके भारत और पाकिस्तान के मैच की बात अलग होती है। क्योंकि भारत और पाकिस्तान के मैच में किसी भी मैच से ज्यादा दबाव रहता है। जो टीम दबाव को उस दिन अच्छे से झेलती है, उसके जीतने की संभावना ज्यादा होती है।” उन्होंने कहा, “जो टीम मैदान पर दबाव में नहीं आएगी वो जीतेगी। मैं आश्वस्त हूं कि भारत रविवार को मैच में जीत हासिल करेगा।”