हरियाणा छेड़छाड़ मामले में बराला पर किडनेपिंग की धारा भी दर्ज़

Society

हरियाणा- हरियाणा के बहुचर्चित छेड़छाड़ मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों विकास बराला और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी विकास को सेक्टर 26 थाने में पेशी के बाद गिरफ्तार किया। गौरतलब है कि पुलिस ने टोहाना स्थित फार्म हाउस पर छापामारा है। बताया जा रहा है कि यह फार्म हाउस भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला का है. हालांकि अभी यह जानकारी नहीं मिली है कि यहाॅं पुलिस को यहाॅं जाॅंच के दौरान छेड़छाड़ मामले में कोई मदद मिली या नहीं या फिर आरोपी विकास बराला को लेकर कोई जानकारी मिली या नहीं.

चंडीगढ़ के इस छेड़छाड़ मामले में दोनों आरोपियों विकास बराला और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों पर अपहरण की धारा भी जोड़ी है. चंडीगढ़ पुलिस के डीजीपी तेजेंदर लूथरा ने कहा – “विकास बराला के खिलाफ किडनैपिंग की कोशिश की गैर-जमानती धाराएं जोड़ी गई हैं। दोनों से पूछताछ हुई। किडनैपिंग की धारा बढ़ेगी। दोनों को अरेस्ट किया गया है। कल सुबह दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। कोर्ट से रिमांड मांगा जाएगा। गौरतलब है कि इस प्रकरण में विकास को जिस वक्त अरेस्ट किया गया,

उसके पिता सुभाष बराला प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। उन्होंने जांच में पूरा सहयोग करने और किसी तरह का दबाव न बनाने की बात कही। इस मामले पर राजनीतिक विरोध तेज़ होने के बाद भाजपा ने इस मामले में निष्पक्ष जाॅंच की बात कही है. भाजपा का कहना था कि वे इन मसलों पर राजनीति नहीं करते हैं. इस मामले में जो आरोप लगाए जा रहे हैं उन पर जाॅंच कार्रवाई चल रही है.