सुंदर त्वचा और बाल चाहने की इच्छा हर महिला के मन में होती हैं,हर कोई खुद को सुंदर दिखाने के लिए न जाने क्या क्या करते हैं,लेकिन क्या आप जानते हैं,खाने में स्वाद लगने वाला अमरूद की पत्तियां आपको बना सकती हैं,खूबसूरत तो आपको बताते हैं,अमरूद की पत्तियों के फायदे।
. अमरूद की पत्तियों के पानी से बाल धोने से बाल झड़ने की परेशानी कम हो जाती हैं,इससे पानी से मसाज करने पर आपके स्कैलप को पोषण मिलता हैं।
. अमरूद की पत्तियों का पेस्ट बना कर उसमें एक चम्मच शहद डालकर इसके पेस्ट को सिर में लगाएं,ये दो मुंहे बालों की परेशानी से भी निजात दिलाता हैं।
.अमरूद की पत्तियों को सूखा कर इसका पाउडर बना ले फिर इस पेस्ट में थोड़ा पानी डालकर इसे 15 मिनट के लिए स्कैलप पर लगा कर रखे इसे करने से अपकी रूसी की परेशानी दूर होगी।
. गर्म पानी में 20 मिनट अमरूद की पत्तियों को डालकर फिर इस पानी से बाल धोने से ऑयली बालों की परेशानी दूर होगी।