घातक बीमारी कैंसर से कैसे बचें ?

Lifestyle

क्या आप जानते हैं कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचने के क्या उपाय हैं। शायद आपको जान कर हैरानी हो लेकिन वजन में अचानक गिरावट आने से भी कैंसर होने का खतरा होता है। अगर आपका वजन अचानक से कम होने लगता है तो जल्दी से डॉक्टर को दिखाएं।

पेट, सीने और आंतों में कैंसर होने का शुरुआती लक्षण यही होता है। मोनोपॉज के बाद कई महिलाएं हारमोन्‍स ट्रांसप्‍लांट थेरेपी करवाती हैं। देखा गया है कि यह थेरेपी करवाने के बाद महिलाओं में ब्रेस्ट और यूटेराइन कैंसर का खतरा बढ़ जाता है।

मीट खाने से कोलेन कैंसर का खतरा रहता है। कोलेन कैंसर से बचने के लिए ज्‍यादा से ज्‍यादा फल और सब्‍जी का सेवन करें। कैंसर से बचने के लिए रोजाना एक्सरसाइज करें खान-पान का ध्यान दें और खूब जूस पिएं।