कैसा होगा गैलेक्सी नोट 8 का कैमरा डिजाइन

Tech World

भले ही सैमसंग ने अपने गैलेक्सी नोट 8 के स्पेसिफिकेशन्स को पूरी तरह से सीक्रेट रखा हो फिर भी इसकी स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन से जुड़े बहुत से लीक्स हमारे सामने आए हैं जिनके माध्यम से हम आगामी डिवाइस के बारे में कल्पना कर सकते हैं। हम यह भी जानते हैं कि इस स्मार्टफोन के लिए Exynos 8895 या क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा और यह बिल्ट-इन stylus के साथ होगा जो कि कई सॉफ्टवेयर फीचर्स के साथ होगा साथ ही साथ फोन के बैक में एक ड्यूल लेंस कैमरा भी होगा।

हालिया लीक में सैमसंग के रियर डिजाइन को भी दिखाया गया था। आगामी डिवाइस के बारे में हमने बहुत से लीक्स देखें हैं जो फोन की स्पेसिफिकेशन्स को हाईलाइट करते हैं। फोन के बारे में ऐसा कुछ नहीं है जो हमसे छुपा हुआ हो।

Olixar के इस रेंडर में एक डिवाइस दिखाया गया है जो कि सैमसंग गैलेक्सी S8 की तरह ही दिखता है। डिवाइस के बैक में हॉरिजॉन्टल ड्यूल कैमरा है। इसके पास हार्ट रेट सेंसर और फिंगरप्रिंट सेंसर है। अगर यह फोटोज गैलेक्सी नोट 8 की ही हैं तो इसमें कोई शक नहीं है कि इतनी आलोचना मिलने के बाद भी सैमसंग ने फिर गैलेक्सी S8 के डिजाइन को ही अपनाने का फैसला किया है। सैमसंग ने अपने फिंगरप्रिंट सेंसर को बैक में जिस तरह से फिट किया है उसे देख कर यह कहना मुश्किल है कि यह यूजर्स को पसंद आएगा या नहीं।

पिछले लीक्स में भी हम ये सुन चुके हैं कि कैमरा और सेंसर बैक में होंगे जिनकी वजह से बैक पर एक बंप हमें दिखाई देगा दूसरे शब्दों में कहें तो बैक का यह हिस्सा कुछ बाहर की तरफ निकला हुआ दिखाई देगा।

लेकिन Olixar के इस रेंडर को देख कर हम कह सकते हैं कि फोन के बैक पर की बम्प नहीं है। ऐसा लगता है कि बम्प या उभार को छिपाने के लिए सैमसंग ने केस को थोड़ा मोटा रखा है।

जैसा कि फोटोज में दिखाया गया है कि Olixar के पास गैलेक्सी नोट 8 के प्रोटेक्टटिव केस की कई वैरायटी है। इतना ही नहीं ये MobileFun पर सेल के लिए पहले से ही उपलब्ध है। लेकिन इस बात के लिए कोई पुष्टि नहीं है कि सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 का डिजाइन ऐसा ही होगा।
गैलेक्सी नोट 8 अगस्त के अंत तक न्यूयॉर्क में लांच हो सकता है।