बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री हुमा कुरैशी जो के अपनी एक्टिंग के साथ साथ अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं. हुमा बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दे चुकी हैं. आखिरी बार ये अक्षय कुमार के साथ हिट फिल्म ‘जॉली एल एल बी’ में नज़र आयी थी. इसी पर हुमा का कहना है कि, बॉलीवुड में अपने लिए जगह बनाना काफी मुश्किल होता है. वो कहती हैं, “मैं पूरी तैयारी के साथ आई थी, लेकिन बॉलीवुड में अपनी जगह बनाना काफी कठिन है.
अभी हाल ही में अपने एक बयान में भी अदाकारा हुमा कुरैशी ने कहा कि फिल्मों के लिये ऑडिशन देने में उन्हें कभी शर्म महसूस नहीं हुई. बॉलीवुड में फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से पहचान बनाने वाली अदाकारा हुमा कुरैशी ने गुरिंदर चढ्डा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पार्टिशन 1947’ के बारे में आगे कहा कि, ‘‘जब कास्टिंग डायरेक्टर उनके पास फिल्म का प्रस्ताव लेकर आयी तो इसका विषय और गुरिंदर का नाम सुनते ही मैंने हामी भर दिया. जिसके बाद मुझे ऑडिशन के लिये बोला गया. मेरे ऑडिशन टेप को गुरिंदर के पास भेजा जोकि उन्हें पसंद आया. ’