ICC महिला वर्ल्ड कप 2017 की शुरूआत 24 जुन से इग्लैंड में होने जा रही है। 10वें महिला वर्ल्ड कप का आयोजन 24 जुन से 23 जुलाई तक होगा। इसमें विश्व की 8 टीमें हिस्सा ले रही है। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरूआत 24 जुन को मेजबान टीम के खिलाफ करेगी। लेकिन सबकी नजरें 2 जुलाई को खेले जानें वाले मैच पर रहेंगी। जब भारतीय टीम का सामना अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा।
बता दें भारतीय पुरूष टीम को चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान ने बुरी तरह हराया था। जिसके बाद महिला टीम पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज कर बराबरी करना चाहेगी। अब तक महिला विश्व कप 10 बार खेला जा चुका है।10 वर्ल्ड कप में से सबसे ज्यादा छह वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया ने जीते है।
पहला महिला विश्व कप 1973 में खेला गया था। भारतीय टीम ने 2005 में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित हुए वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई थी लेकिन खिताबी मुकाबले में उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार झेलनी पड़ी। गौरतलब है कि भारतीय महिला टीम का प्रदर्शन भी पाकिस्तानी टीम के खिलाफ शानदार है। अब तक खेले गए 9 मैचों में भारत को सभी में जीत हासिल हुई है।