कर्ली हेयर की चाहत रखते हैं तो कीजिये बालों के साथ कुछ ऐसा

Lifestyle

जिन लोगों के बाल नेचुरली घुंघराले होते हैं उन्हें ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती लेकिन जो लोग सीधे बालों वाले होते हैं और कर्ली हेयर की चाहत रखते हैं उन्हें अपने बाल घुंघराले करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है। आज हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल कर आप अपने बालों को कर्ली लुक दे सकते हैं।

बता दे क़ी अपने स्ट्रेट बालों को कर्ली बनाने के लिए शैंपू करने के तुरंत बाद कंघी की मदद से उन्हें अंदर की ओर ब्लो ड्राइ करें। इसके लिए आप बॉबी पिन और हेयर स्प्रे की भी मदद ले सकती हैं। अगर लचकदार कर्ली हेयर की इच्छा है तो हेयर स्ट्रेटनर का प्रयोग करते हुए बालों को वेवी लुक दें। अगर आपके बाल छोटे हैं तो उन्हें ब्लो ड्रायर, कंघी और छोटे रोलर की मदद से कर्ल किया जा सकता है। अगर आपके बाल मुलायम हैं तो अमोनिया बेस्ड हार्ड शैंपू का इस्तेमाल न करें, बल्कि इसके लिए सॉफ्टनर का इस्तेमाल ज्यादा बेहतर होगा।

बालों को कर्ली लुक देने के लिए आप फोम रोलर की मदद से गीले बालों को ऊपर की ओर मोड़ कर कस के बांध लें। नीचे के बालों के लिए बड़े रोलर का प्रयोग और आगे के बालों के लिए छोटे रोलर का प्रयोग करना सही होता है। इसके बाद ब्लो ड्राय करें और सावधानी से उन्हें निकाल कर क्लिप या पिन लगा कर बालों को सेट कर लें। इस तरह से घर पर ही खुद अपने फ्लैट बालों को कर्ली बना सकती हैं।