चेहरे पर बाल महिलाओं को ज्यादातर परेशान करता है। ये हमारे चेहरे की खूबसूरती कम करते है। आज जो आपको घरेलु नुस्ख़े बता रहें है वह बहुत ही किफायती और असरदार साबित हुए है। ऐसा करने से आपकी स्कीन को कोई नुकसान नहीं होगा यह उपयोग किसी भी स्कीन पर किया जा सकता है। ऐसा करने से अगर आपके चेहरे पैर कील मुहांसे है तो वह भी साफ़ हो जायेंगे।
• हल्दी हमारे चेहरे व सेहत के लिए कितनी लाभदायक है ये आप सभी जानते है। 3 चम्मच हल्दी में थोड़ा सा दूध मिलाइये अब इसके एक गाड़ा पेस्ट बना लीजिये। इस पेस्ट को चेहरे पर तक़रीबन 20 मिनट रहने दे। उसके बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लीजिये।
• नींबू भी हमारे चेहरे के लिए बहुत फायदेमंद है। 4 चम्मच चीनी लीजिये और उसमे तक़रीबन 2 नींबू का रस निकालिये और चेहरे पर स्क्रब कीजिये इससे बालो का रंग हल्का होने लगेगा।
• चम्मच बेसन लीजिये अब उसमे 2 नींबू का रस मिला लीजिए और एक पेस्ट बना लीजिए। इसे चेहरे पर लगाए तथा उसे ठंडे पानी से धो ले। आपके अनचाहे बाल साफ़ हो जायेंगे साथ ही में चेहरे पर चमक भी आएगी।
• थोड़ा सा ओट्स लें फिर उसे उबालें, ठंडा करने पर उस ओट्स में कुछ बूंद नींबू के रस की मिलाएं और फिर एक चम्मच चीनी मिलाएं। इसे चेहरे पर लगाए और अनचाहे बालो से छुटकारा पाएं।