सभी लोग सुबह उठकर दांत तो साफ़ करते है, लेकिन जीभ साफ करने में आलस दिखा जाते हैं। ऐसे में उनकी जीभ गंदी तो होती ही है, साथ में कई तरह की बीमारियां भी घेर लेती हैं। आइए जानते हैं कि जीभ साफ ना करना आपको किस तरह से भारी पड़ सकता है।
– जीभ साफ नहीं करने के कारण आपके दांत कमजोर हो सकते हैं और उम्र से पहले टूट भी सकते हैं। दरअसल, जीभ साफ ना करने से बैक्टीरिया वहां अपना घर बना लेते हैं जिस वजह से दांत और मसूड़ें कमजोर हो जाते हैं। इसके अलावा बहुत अधिक देर तक ब्रश करने से भी ये समस्या सामने आती है।
– जीभ साफ नहीं करने से मसूड़ों में समस्या होने लगती है। कई बार आपने देखा होगा कि ब्रश करते समय मुंह से खून आने लगता है जिसे लोग अनदेखा कर देते हैं। मसूड़ों से ये खून जीभ साफ ना करने पर भी आता है। इसलिए इस समस्या से बचने के लिए जीभ जरूर साफ करें।
– जीभ साफ ना करने और बैक्टीरिया की वजह से लोगों के स्वाद ग्रंथी पर असर पड़ता है। ऐसे में आपको किसी भी चीज का स्वाद नहीं आता।
– कई बार जीभ साफ ना करने से मुंह में छालों की समस्या भी सामने आती है जिसमें आपको दर्द भी सहना पड़ सकता है।