अगर चाहते हैं खूबसूरत बाल तो अपनाएं ये तेल

Lifestyle

लंबे,काले बाल कौन नही चाहता बाल हमारी खूबसूरती को बढ़ाने में मदद करते हैं, लेकिन आजकल बालों की समस्या काफी बढ़ रही हैं, इसी के चलते हर कोई परेशान रहता हैं, इसी के चलते महिलाएं तरह तरह के प्रोडक्ट्स अपनाती रहती हैं, मगर वो प्रोडक्ट्स कोई काम के नही होते तो चलिए आपको बताते हैं, कुछ तेलों के बारें में जो इस्तेमाल करके आप अपने बालों की परेशानी खत्म कर सकती हैं।

. अक्सर कम खान-पान सही पोषण न मिलने से भी बालों की समस्या होती हैं, इसके ले आप ऑलिव ऑयल को गर्म कर शैम्पू करने से पहले लगाएं।

. नारियल का तेल बालों की मजबूती बढ़ाता हैं, ये बालों के लिए काफी फायदेमंद होता हैं।

. बालों को काला घना बनाने के लिए दही के साथ सरसों का तेल मिक्स करके लगाएं।

. बालों को शैम्पू करने के बाद आप बदाम का तेल लगाएं, ये बालों को काफी फायदा देता हैं।