बॉलीवुड की खूबसूरत मोहतरमा हम बात कर रहे है एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने मेलबर्न में आयोजित ‘इंडियन फिल्म फेस्टिवल मेलबर्न’ में बेटी आराध्या के साथ शिरकत की. फेस्टिवल के दौरान ऐश्वर्या ने फेडरेशन चौक में बेटी के साथ तिरंगा फहराया. इस दौरान मां-बेटी की यह जोड़ी डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के ट्रेडिशन आउटफिट में नजर आईं. आपको बता दे की इस फेस्टिवल के लिए विद्या बालन को भी आमंत्रित किया गया था. जी हां ऐश्वर्या राय बच्चन, आराध्या बच्चन से लेकर मलाइका अरोड़ा खान, सुशांत सिंह,
करण जौहर जैसे सेलेब्स इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में आयोजित इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में शामिल होकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. वहीं इस फिल्म महोत्सव की ब्रांड एंबेसडर विद्या बालन इस फेस्टिवल में शामिल नहीं हो पाई. राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता अभिनेत्री विद्या बालन वर्क कमिटमेंट्स और रविवार को अपने भांजे और भांजी रुहान और इरा का जन्मदिन मनाने के चलते ऑस्ट्रेलिया में हो रहे इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में शामिल नहीं हो सकीं. केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के सदस्यों में से एक विद्या ने फिल्म ‘तुम्हारी सुलु’ की शूटिंग पूरी कर ली है.