IGI एयरपोर्ट पर आपस में भिड़े दो विमान, हादसा टला

Society

नई दिल्ली : अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आज दो विमानों की आपस में भिड़ंत हो गयी. यह घटना दिल्ली की इंदिरा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुई है. मिली जानकारी के अनुसार इथोपियन एयरलाइन्स का एक विमान एयर इंडिया के विमान से इंदिरा गाँधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर टकरा गया. DGCA ने IGI एयरपोर्ट पर हुए इस हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं. विमानों की भिड़ंत किस वजह से हुई इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पायी है. टक्कर से किसी तरह के नुकसान की कोई भी जानकारी नहीं मिली है.

विमानों के आपस में टकराने की जांच की जा रही हैं. यह हादसा उड़ान भरते वक़्त हुआ जब एक विमान का पंख एयरपोर्ट पर खड़े एक अन्य विमान के पंख से टकरा गया. इस घटना में किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं पंहुचा है. यात्रियों को दुसरे विमान से उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया. टक्कर के कारण दोनों विमानों के पंख पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं और इस घटना की जांच की जा रही हैं.