शाहरुख़ खान जो पूर्व में अपनी चर्चित फिल्म रईस के बाद जल्द ही अपनी आगामी फिल्मो में व्यस्त है. बता दे कि, शाहरुख़ का एक बार फिर से अपने पुराने रोमांटिक दिनों में लौटने वाले है हमारा कहने का मतलब है कि शाहरुख़ खान इम्तियाज अली की फिल्म में बहरहाल लगे हुए है जिसमे हमे उनका ‘दिलवाले दुल्हनियां..’ वाला फिर से रोमांटिक रूप देखने को मिलने वाला है.
बता दे की इस इम्तियाज की इस फिल्म का नाम भी तय हो गया है जी हाँ, जनाब शाहरुख़ व अनुष्का की इस फिल्म का नाम होगा ‘जब हैरी मेट सैजल’. तथा अब देखा जाए तो अभी फ़िलहाल शाहरुख़ खान इम्तियाज की फिल्म के साथ साथ निर्देशक आनंद एल राय की फिल्म में भी व्यस्त है.
जिसके लिए अनुष्का व कैटरीना को फाइनल भी कर लिया गया है. शाहरुख़ खान के बारे में यह भी सुनने में आया है की शायद वह अगले माह होने वाले आइफा अवार्ड में भी शामिल नहीं हो पांएगे. इस बाबत कहा जा रहा है कि वो अगस्त में रिलीज हो रही अपनी फिल्म ‘जब हैरी मेट सैजल’ के प्रमोशन में बिजी होंगे और अवॉर्ड्स का में शिरकत नहीं कर पाएंगे.