IIFA में शाहिद मीरा व मीशा की मस्ती…

Entertainment

आईफा अवॉर्ड समारोह में शिरकत करने के लिए बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर न्यूयॉर्क पहुंच चुके हैं. शाहिद यहां अकेले नहीं हैं बल्कि साथ में उनकी पत्नी मीरा और बेटी मीशा भी हैं. पहली बार मीरा आईफा में नज़र आने वाली है. कल शाहिद मुंबई एयरपोर्ट पर नज़र आए थे जिसकी तस्वीरें हमने आपको दिखाई थीं.

लेकिन न्यूयॉर्क एयरपोर्ट से शाहिद कपूर के साथ उनकी बेटी मीशा की इतनी क्यूट तस्वीरें देखने को मिली हैं कि आप भी उनके कायल हो जाएंगे. इस तस्वीर में पिंक ड्रेस में पापा शाहिद के साथ मीशा बहुत ही प्यारी नज़र आ रही हैं. वैसे तो इससे पहले भी मीशा की बहुत सारी तस्वीरें देखने को मिली हैं लेकिन ये तस्वीर फैंस को बहुत भा रही है. कल से ही ये तस्वीर इंटरनेट पर वायरल है.

एयरपोर्ट पर मीरा भी साथ में थीं. शादी के बाद शाहिद कपूर अक्सर ही अवॉर्ड शो में पत्नी मीरा के साथ ही नज़र आते हैं. एक बार फिर इन दोनों को साथ में देखना फैंस के लिए दिलचस्प रहेगा. कल आईफा के ट्विटर हैंडल से ही ये तस्वीरें पोस्ट की गईं. आईफा ने ये तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- Cuteness Overload Alert..