वैसे भी बॉलीवुड सेलेब्रिटीज का आइफा अवार्ड्स 2017 (IIFA Awards 2017) का रंगारंग तरिके से आगाज भी हो चूका है जिसमे की हमे कई चुलबुले व दिग्गज सितारे नजर आ रहे है. गौरतलब है कि, आईफा को इस बाद करण जौहर और सैफ अली खान होस्ट करने वाले हैं. ऐसे में सोमवार को मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सितारों का जमावड़ा नजर आया था, लेकिन सितारों की इस चकाचौंध में सबकी नजरें सलमान खान की तरफ थीं, जो अपनी मां हेलन के साथ आईफा के लिए रवाना हुए थे.
अब जब सलमान खान के बारे में बात हो रही है तो जनाब बता दे कि, सलमान आज भी कैटरीना के दिल के काफी करीब है तभी तो एक बार फिर से हमे न्यूयॉर्क में 18वे आईफा अवॉर्ड के दौरान इन दोनों ही कलाकारों का क्लोज रूप देखने को मिला है. जी है बता दे कि, न्यूयॉर्क में 18वे आईफा अवॉर्ड का आगाज हो चुका है.
जिसमे कि हमे बॉलीवुड के मस्तमौला व हरफनमौला कलाकार अपना अपना जादू बिखेरते हुए नजर आ रहे है. बता दे कि iifa में सलमान खान, अनुपम खेर, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, कटरीना कैफ, शाहिद कपूर, आलिया भट्ट, वरुन धवन, कृति सैनन और सुशांत सिंह राजपूत सहित और भी कई बड़े सितारे इस शो में शिरकरत करने पहुंचे हैं. आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ पहले से ही अच्छी बॉंडिंग शेयर करती हैं और इस समारोह में भी दोनों कुछ इस तरह पोज देते नज़र आए. बॉलीवुड अभिनेत्री नरगिस फाखरी ब्लैक गाउन में काफी हॉट नज़र आईं. आलिया भट्ट और शाहिद कपूर भी अपने कुछ अलग अंदाज में नज़र आए.