आइफा अवार्ड्स 2017 (IIFA Awards 2017) का रंगारंग तरिके से आगाज हो चूका है जिसमे की हमे कई चुलबुले व दिग्गज सितारे नजर आ रहे है. गौरतलब है कि, आईफा को इस बाद करण जौहर और सैफ अली खान होस्ट करने वाले हैं. ऐसे में सोमवार को मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सितारों का जमावड़ा नजर आया था, लेकिन बता दे कि अबकी बार इस आइफा में हमे शाहरुख़ खान कही से कही तक नहीं आए है व सुनने में आया है कि भले ही इस अवार्ड इवेंट में शाहरुख़ न हो लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में उनकी खूबसूरत पत्नी गौरी खान फूल टू एन्जॉय कर रही है यह हम नहीं कह रहे है बल्कि आपके सामने जो तस्वीर है वह बयां कर रही है.
जी हां बता दे कि, वैसे तो आधे से ज्यादा बॉलीवुड न्यूयॉर्क में मौजूद है लेकिन किंग खान की कमी उनके फैंस को खल रही है. आपको बता दे कि अभी तो फ़िलहाल शाहरुख़ खान जो के अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ के प्रमोशन के चलते खासा व्यस्त चल रहे है. शाहरुख अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ के प्रोमोशन की वजह से 18वें आईफा का हिस्सा नहीं बन पाए हैं. वैसे भी अपनी फिल्म के चलते आजकल शाहरुख़ खान राजस्थान के फेमस टूरिस्ट स्पॉट जोधपुर में गाइड बन घूम रहे है.
तो वही उनकी पत्नी गौरी खान आईफा में मजे कर रही हैं. सोशल मीडिया पर गौरी की कुछ तस्वीरें सामने आई है. जिसमे वह अपनी सखी सहेलियों संग इठलाती बलखाती नजर आ रही है. इन तस्वीरों में गौरी न्यूयॉर्क में अपनी पलटन के साथ फुल टू एंजॉय करती दिख रही हैं. एक तस्वीर में गौरी मलाइका अरोड़ा खान के साथ एंजॉय कर रही है. वहीं दूसरी तस्वीर में वह करण जौहर के साथ नजर आई हैं.