IIT में लड़कियों के दाखिले की सीटें बढ़ीं

Career

शिक्षा में समानता लाने के लिए एक बड़ा फैसला लिया गया है. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी (आईआईटी) में लड़कियों को बढ़ावा देने के लिए लड़कियों के कोटे में 20 फीसदी सीटें बढ़ाई गई हैं. शनिवार को ज्वॉइंट एडमिशन बोर्ड ने ये फैसला लिया. फैसले में कहा गया है कि 20 फीसदी सीटों में से 14 फीसदी सीटें 2018, 17 फीसदी सीट 2019 और 20 फीसदी सीटें 2020 में दी जाएंगी. यानी आने वाले तीन सालों में ये पूरी तरह से लागू हो जाएगा.

मानव संसाधन विकास मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि महिला उम्मीदवारों को दाखिला देने के लिए 20 फीसदी कोटा लाया जा रहा है. इस विभाग में लड़कियों की संख्या कम है. ऐसे में उन्हें समान शिक्षा का अधिकार मिल सकेगा. 2014 में 8.8 फीसदी महिलाओं ने दाखिला लिया था, 2015 में यह आंकड़ा बढ़कर 9 तक पहुंचा लेकिन 2016 में यह फिर से गिरकर 8 फीसदी हो गया था.

ज्वॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JOSAA) इस बारे में विचार कर रही है कि IIT और NIT की काउंसलिंग एक साथ की जाए. जो स्टूडेंट काउंसलिंग के चार राउंड बाद भी अपनी पसंद का कोर्स नहीं चुनेंगे उनकी एडमिशन फीस का 50 फीसदी हिस्सा जब्त हो जाएगा. पिछले साल तक IIT और NIT ने काउंसलिंग के कुल छह राउंड किए थे. लेकिन अब सात राउंड होंगे.