क्या आप अपने पुराने लैपटॉप से बोर हो चुके हैं? तो हम आपको एक ट्रिक बताने जा रहे हैं जो आपके साधारण लैपटॉप को बना देगा एक दम नया और पहले से भी ज्यादा स्मार्ट। इसके साथ ही लैपटॉप हो जाएगा टचस्क्रीन। आपको बता दें कि स्वीडन की कंपनी एयरबार ने एक ऐसे डिवाइस का निर्माण किया है जिसकी मदद से आप अपने साधारण लैपटॉप को आसानी से टचस्क्रीन लैपटॉप में बदल सकते हैं।
इसके लिए आपको किसी सर्विस सेंटर जाने की जरूरत नहीं, बस एयरबार नॉर्मल USB पोर्ट से कनेक्ट करके अपने लैपटॉप को बना सकते है टचस्क्रीन। इसके लिए यूजर एयरबार को लैपटॉप से कनेक्ट करके स्क्रीन के नीचे फिट कर दें। जिसके बाद डिवाइस को लैपटॉप से जोड़ते ही इसके स्क्रीन पर कुछ अदृश्य रोशनी निकलनी शुरू होती है जो यूजर के स्क्रीन टच और संकेत को पहचानती है। जिसके बाद आप लैपटॉप की स्क्रीन को टच कर काम कर सकते हैं।
कैसे करें इस्तेमाल?
आपको बता दें कि इसके लिए लैपटॉप में कोई अलग से सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करने की जरुरत नहीं है। इसका इस्तेमाल करने के लिए यूजर को स्टाइलस की भी जरुरत नहीं पड़ेगी। यह एक स्लिम डिवाइस है जो लैपटॉप के स्क्रीन के नीचे आसानी से फिट हो जाती है। फिलहाल यह डिवाइस 15.6 इंच डिस्प्ले वाले लैपटॉप पर काम करती है। यह डिवाइस प्री-बुकिंग के लिए कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है। जिसकी कीमत 3,246 रुपये रखी गई है।