ICC महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप : भारत ने इंग्लैंड को हराकर जीत से किया आगाज

Sports

आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के पहले मैच में भारत ने इंग्लैंड को 35 रनों से हरा दिया है. 282 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 246 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के पहले मैच में भारत ने इंग्लैंड को 35 रनों से हरा दिया है. 282 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 246 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. इसके जवाब में इंग्‍लैंड की टीम 47.3 ओवर में 246 रन पर सिमट गई. भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्‍यादा तीन विकेट लिए.

इंग्लैंड की ओर से बेयुमाउट और टेलर ने पारी की शुरुआत की. इंग्लैंड को पहला झटका नौवें ओवर की पहली गेंद पर लगा जब टैमी बेयुमाउट 14 रन पर आउट हो गईं. उसके बाद सारा टेलर 22 रन बनाकर मेशराम के हाथों कैच आउट हो गई और फिर स्कीवर 18 रन बनाकर आउट हो गईं. 32वें ओवर में इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट रन चुराने की कोशिश में आउट होकर पवेलियन लौट गईं. इसी ओवर में इंग्लैंड को चौथा झटका लगा. 35वें ओवर की तीसरी गेंद पर डेनियर व्याट के कॉट एंड बोल्ड होने के साथ ही आधी अंग्रेज टीम पवेलियन लौट चुकी थी. कैथरीन ब्रंट के रूप में इंग्लैंड का छठा विकेट गिरा. इसके कुछ देर बाद 44वें ओवर में इंग्लैंड की 7वीं खिलाड़ी रन आउट हो गई. पारी की 45वें ओवर की दूसरी गेंद पर इंग्लैंड का 8वां विकेट गिरा. 47वें ओवर में पूनम ने इंग्लैंड को 9वां झटका दिया और 47.3 ओवर में अंग्रेजों की टीम महज 246 रन पर सिमट गई. भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने 8.3 ओवर में 47 रन देकर तीन विकेट झटके. जबकि, शिखा पांडे को दो और पूनम यादव को एक विकेट मिला.

इससे पहले, टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग के लिए उतरी भारत ने शानदार शुरुआत की. मंधाना और राउत ने पहले विकेट के लिए 26.5 ओवरों में 144 रन की साझेदारी की. मंधाना कप्तान हीथर नाइट की गेंद पर डेनिएल हेजेल को आसान सा कैच थमा बैठीं. इसके बाद राउत ने कप्तान के साथ दूसरे विकेट के लिए 78 रन जोड़े. राउत 222 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटीं. भारत का तीसरा विकेट अंतिम ओवर की अंतिम गेंद पर मिताली राज के रूप में गिरा. मिताली ने 73 गेंदों पर 8 चौके की मदद से 71 महत्वपूर्ण रन बनाए. हरनमप्रीत कौर 24 रन पर नाबाद रहीं. मिताली और कौर के बीच तीसरे विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी हुई. इंग्लैंड की तरफ से कप्तान हीथर नाइट ने दो और डेनिएल हेजेल ने एक विकेट लिया. 2012 के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार इंग्लैंड को वनडे में हराया है.