भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे से चीन बुरी तरह से बौखला गया है। चीन की इसी बौखलाहट का नतीजा है कि वह सीमा पर तनाव बढ़ाने में लगा है। बता दें कि चीनी सैनिकों ने सिक्किम में बॉर्डर पर भारतीय सैनिकों के साथ हाथा पाई की थी। अब खबर मिली है कि चीन ने सीमा पर तनाव के कारण ही नाथुला दर्रे से होने वाली अमरनाथ यात्रा को रोक दिया था। पीएम मोदी की चीन यात्रा पर चीनी मीडिया ने भारत की आलोचना की है। चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने लिखा है कि “भारत अमेरिका के हाथों ‘टूल’ की तरह इस्तेमाल हो रहा है।”
अखबार लिखता है कि “अमेरिका, चीन पर दबाव बनाना चाहता है और इसके लिए वह भारत का इस्तेमाल कर रहा है। यह अमेरिका की एक चाल है।” दरअसल भारत चीन के बीच तनाव की शुरुआत 10 दिन पहले हुई थी। बता दें कि चीन ने आरोप लगाया है कि भारत ने उसकी सीमा में बन रही सड़क का काम रुकवा दिया है, जिसके बाद ने अपनी नाराजगी दिखाई थी।
वहीं उसके बाद चीनी सैनिकों ने भारतीय सीमा में घुसकर 2 बंकर तोड़ डाले और भारतीय सैनिकों के साथ हाथा-पाई भी की। भारत ने जब तनाव शांत करने के लिए फ्लैग मीटिंग की पेशकश की तो चीन ने साफ इंकार कर दिया। वहीं अमरनाथ यात्रियों को नाथुला दर्रे से रोकने का कारण भी यही तनाव माना जा रहा है।