भारत और पाकिस्तान आज शनिवार को एक बार फिर विश्व लीग हॉकी सेमीफाइनल में एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे। यह पांचवें से आठवें स्थान के लिए खेला जाने वाला क्लासिफिकेशन मुकाबला है। इससे पहले लीग चरण में भारत ने पाकिस्तान को 7-1 से रौंद दिया था। भारतीय टीम क्वार्टर फाइनल में मलेशिया के हाथों हार गई थी। पिछले दो महीनों में मलेशिया के खिलाफ भारत की यह दूसरी हार थी।
इस हार से हालांकि भारत की हॉकी विश्व लीग फाइनल और अगले साल होने वाले विश्व कप में भागीदारी पर अंतर नहीं पड़ेगा, क्योंकि मेजबान होने के कारण उसका इन दोनों प्रतियोगिताओं में स्थान पक्का है। ये दोनों प्रतियोगिताएं ओडिशा के भुवनेश्वर में होंगी।
भारत का प्रदर्शन विश्व लीग सेमीफाइनल में एक जैसा नहीं रहा। उसे हार से सबक लेकर गलतियां सुधारनी होगी। भारत ने ग्रुप स्टेज पर स्कॉटलैंड, कनाडा और फिर पाकिस्तान को हराकर जीत की हैट्रिक लगाई थी।