आज होगा भारत-पाक के बीच महामुकबला, मंडराया बारिश का साया

Sports

ICC चैंपियंस ट्रॉफी में आज भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में बारिश का साया मंडरा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक शाम में चार से सात बजे के बीच हल्की बारिश हो सकती है। अगर बारिश ने विघ्न डाला तो ओवर घटाए जा सकते हैं। ऐसे में टॉस अहम भूमिका अदा करेगा। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा। मैच के पहले हिस्से में बारिश आने पर मैच छोटा हो सकता है। मैच के दूसरे हिस्से में बारिश आने पर डकवर्थ लुइस नियम के तहत ओवर कम हो सकते हैं और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा हो सकता है। बारिश की वजह से मैच रद्द हुआ तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिल जाएगा। यह चैम्पियंस ट्रॉफी का चौथा मुकाबला है।

शुरुआती दो मुकाबलों में बारिश ने खलल डाला था। पिछली बार की चैंपियन टीम इंडिया रविवार को जब चैंपियंस ट्रॉफी के अहम मुकाबले में बर्मिंघम में पाकिस्तान के खिलाफी उतरेगी तो उसकी नजरें जीत के साथ अपने अभियान का आगाज करने पर होगी। भारतीय टीम के लिए मैदान के बाहर विवादों से उबरकर पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करने की चुनौती होगी। इन दोनों टीमों की 50 ओवर के मैच में आखिरी बार भिड़ंत 2015 के वर्ल्ड कप में हुआ था, जिसमें भारत ने 76 रन से जीत हासिल की थी।

इस मैच में भारतीय बल्लेबाजी बनाम पाकिस्तानी गेंदबाजी की जंग देखने को मिलेगी। भारतीय बल्लेबाजी जितनी ताकतवर है पाकिस्तानी गेंदबाजी में उतनी ही धार है। चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान का पलड़ा अब तक भारी पड़ता आया है और अब तक खेले गए तीन मैचों में से पाकिस्तान ने दो में जीत हासिल की है जबकि भारत ने एकमात्र जीत 2013 में हासिल की थी। बर्मिंघम में भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में दो मैच खेले गए हैं जिनमें दोनों ने एक-एक जीत हासिल की है।