पहला वनडे बारिश की भेंट चढ़ जाने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को यहां मेजबान वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे में नई ऊर्जा के साथ बेहतर खेल दिखाने के इरादे से उतरेगी। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद सीधे वेस्टइंडीज पहुंची भारतीय टीम का शुक्रवार को वेस्टइंडीज के साथ पहला वनडे 39.2 ओवर के खेल के बाद भारी बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने तीन विकेट पर 199 रन बनाए। शिखर धवन की 87 रन की पारी और वापसी करने वाले अंजिक्य रहाणे के 62 रन भारतीय पारी के आकर्षण रहे।
मौसम पर किसी का वश नहीं है, लेकिन विराट कोहली अगर किसी खिलाड़ी की फार्म से चिंतित होंगे तो वह युवराज हैं जो पिछले कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। चैंपियन्स ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक जडऩे के बाद उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ सात, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 23, पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियन्स ट्रॉफी फाइनल में 22 और वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में चार रन बनाए।
बाएं हाथ का एक अन्य विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत मौके का इंतजार कर रहा है और ऐसे में युवराज अपनी जगह को सुरक्षित नहीं मान सकते हैं। यह भी नहीं भूलना चाहिए कि चोटिल मनीष पांडे फिट होकर 50 ओवरों में प्रारूप में फिर से खुद को साबित करने में कसर नहीं छोड़ेंगे। पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था और लगता नहीं कि भारत अपनी अंतिम एकादश में कोई बदलाव करेगा। यह मैच भी उसी स्थल पर खेला जाएगा।