रहाणे का शतक, भारत 105 रनों से जीता मैच

Sports

कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया ने अनूठा रिकॉर्ड बनाते हुए विंडीज को दूसरे वनडे में 105 रनों से मात दे दी। विंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। आजिंक्य रहाणे के शानदार शतक (103 रन) और शिखर धवन (63 रन) तथा कोहली (87 रन) की शानदार पारियों के बदौलत भारत ने निर्धारित 43 ओवर में पांच विकेट खोकर 310 रन बनाए। जवाब में मेजबान टीम 43 ओवर में 6 विकेट खोकर 205 रन ही बना सकी। रहाणे को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

भारत को पांचवा झटका कप्तान विराट कोहली के रूप में लगा जो 285 के स्कोर पर जोसेफ की गेंद पर नर्स के हाथों कैच आउट हो गए। कोहली ने विराट पारी खेलते हुए 66 गेंदों पर 87 रन बनाए। अपनी पारी के दौरान कोहली ने 4 चौके और 4 छक्के भी लगाएं जबकि चौथा झटका युवराज सिंह के रूप में 254 रन के स्कोर पर लगा जो महज 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं, भारत का तीसरा विकेट हार्दिक पांड्या(4) के रूप में गिरा जो 223 के स्कोर पर आउट हुए जबकि दूसरा विकेट आजिंक्य रहाणे(103) के रूप में 211 रन के स्कोर पर गिरा। इससे पहले पहला विकेट शिखर धवन के रूप में 114 रन के स्कोर पर गिरा जो 59 गेंदों पर 63 रनों की शानदार पारी खेलकर नर्स की गेंद पर होप के हाथों कैच आउट हुए।

इससे पहले वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर एक बार फिर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। काफी देर बाद बारिश रुकने के बाद अपंयारों ने मैच शुरू करने का फैसला लिया। हालांकि ओवरों की संख्या घटा दी गई है। 50 ओवरों की जगह मैच अब 43 ओवरों का कर दिया गया है।