पाकिस्तान लगातार एलओसी से सटे इलाकों में सीजफायर का उल्लंघन करता रहता है. साथ ही पाकिस्तानी सेना आतंकियों के घुसपैठ में भी मदद करती है. ऐसे में अब भारत ने पाकिस्तान से दो टूक कह दिया है कि अगर पाकिस्तानी सेना घुसपैठ को बढावा देती रही और एलओसी के पार फायरिंग करती रही, तो भारतीय सेना उचित जवाबी कार्रवाई करेगी.
दरअसल भारत के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिटरी ऑपरेशंस ने आज सोमवार सुबह पाकिस्तान के डीजीएमओ से बातचीत की. हांलांकि इस बातचीत के लिए पाकिस्तान के डीजीएमओ ने ही आग्रह किया था.
दोनों देशों के अधिकारियों के बीच एलओसी के मौजूदा हालात पर चर्चा हुई. बातचीत में भारत के डीजीएमओ ने कहा कि हम सीमा पर शांति बनाए रखना चाहते हैं , लेकिन यह पाकिस्तान के इरादों और कदमों पर निर्भर है.