वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 310 का स्कोर बनाते ही टीम इंडिया ने एक नया कीर्तिमान हासिल कर लिया। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ सबसे ज्यादा बार 300 से अधिक वनडे स्कोर बनाने वाली टीम का खिताब हासिल कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया ने 42 साल के वनडे करियर में सर्वाधिक 95 बार 300 से ज्यादा का स्कोर बनाया था लेकिन अब भारत ने केवल 21 साल में 96 बार 300 से ज्यादा का स्कोर बनाकर ऑस्ट्रेलिया का ये रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 1996 से लेकर 2017 तक खेले इन 96 मैचों में से भारत ने 75 में जीत हासिल की है और 19 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने शानदार शतक जड़ा। वहीं शिखर धवन ने 63 और विराट कोहली ने 87 रनों की पारी खेली, जिसकी मदद से टीम इंडिया 310 का स्कोर बना सकी। वही चैंपियंस ट्रॉफी की बात करें तो टीम इंडिया ने दो मैचों में 300 से ज्यादा का स्कोर बनाया था।
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 319 का स्कोर बनाने पर टीम इंडिया ने 124 रनों से जीत हासिल की थी लेकिन श्रीलंका के खिलाफ मैच में 321 रन बनाने के बाद भी भारत 7 विकेट से हार गया था। भारत और ऑस्ट्रेलिया के अलावा साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान, श्रीलंका, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ऐसी टीमें हैं जिन्होंने 50 से ज्यादा वनडे मैचों में 300 से अधिक का स्कोर बनाया है।