आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान के हाथों 180 रनों से हारने के बाद भारतीय टीम का लगातार दूसरी बार खिताब जीतने का सपना चकनाचूर हो गया। हालांकि हार के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने खेल भावना का परिचय दिया और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के साथ जमकर मस्ती की। भले ही मैच का नतीजा कुछ भी रहा हो, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल भावना का परिचय देकर हर किसी का दिल जीत लिया। मैच के बाद आईसीसी ने एक वीडियो ट्वीट किया जिसमें साफ देखा जा सकता है कि भारत के खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाड़ियों के साथ जमकर हंसी-मजाक कर रहे हैं।
वीडियो में भारतीय कप्तान विराट कोहली, युवराज सिंह पाकिस्तान के शोएब मलिक और दूसरे खिलाड़ियों की बातों पर जोर-जोर से हंस रहे हैं। मलिक भारतीय खिलाड़ियों से कुछ कह रहे हैं और जिसके बाद कोहली जमकर ठहाके लगा रहे हैं। आपको बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत 180 रनों से मुकाबले को गंवा बैठा और टीम का लगातार दूसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का सपना अधूरा रह गया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 4 विकेट खोकर 338 रनों का विशाल स्कोर बनाया था। जिसके जवाब में भारत की पूरी टीम मात्र 158 रनों पर सिमट गई और मुकाबले को 180 रनों के विशाल अंतर से हार गई।चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने के साथ ही पाकिस्तान आईसीसी के तीनों बड़े टूर्नामेंट (विश्व कप, टी20 विश्व कप, चैंपियंस ट्रॉफी) जीतने वाली दुनिया की सिर्फ चौथी टीम बन गई है।
#SpiritOfCricket #CT17 #PAKvIND pic.twitter.com/G2wAmKkmxO
— ICC (@ICC) June 18, 2017