भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी महिला विश्व कप के अपने दूसरे अभ्यास मैच में श्रीलंका को 109 रन से करारी शिकस्त दी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 275 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।
कप्तान मिताली राज (85), पूनम राउत (69) और स्मृति मंधाना (44) ने लाजवाब पारियां खेलीं। मिताली ने 89 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके लगाए। पूनम की 79 गेंदों की पारी में आठ चौके और दो छक्के शुमार रहे। स्मृति ने 58 गेंदों पर छह चौके जड़े।
मोना मेशराम ने 30 और वेदा कृष्णामूर्ति ने 20 रन का योगदान दिया। पूनम और स्मृति ने पहले विकेट के लिए 19.2 ओवर में 92 रन की साझेदारी की। अमा कंचाना ने दो और रणसिंधे, मदावी, रणवीरा व सिरिवर्दने ने एक-एक विकेट लिया।