भारत के पहले विमानन विश्वविद्यालय का 18 अगस्त को होगा उद्घाटन

Tech World

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के फुर्सतगंज में स्थापित देश के पहले विमानन विश्वविद्यालय का उद्घाटन 18 अगस्त को किया जायेगा।

राजीव गांधी राष्ट्रीय एविएशन विश्वविद्यालय (आरजीएनएयू) के अधिकारियों नेे बताया कि उद्घाटन समारोह में केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू, राज्य मंत्री जयंत सिन्हा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ और कांग्रेस उपाध्यक्ष तथा अमेठी से सांसद राहुल गांधी के शामिल होने की संभावना है।

नागर विमानन मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में स्थापित यह केन्द्रीय विश्वविद्यालय एक स्वायत संस्था है जिसका लक्ष्य विमानन के क्षेत्र में अध्ययन, शिक्षा, प्रशिक्षण और अनुसंधान को बढ़ावा देना है। एयर वाइस मार्शल ‘अवकाश प्राप्त’ नलिन टंडन को विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया है।

अपना नाम नहीं बताने के इच्छुक अधिकारियों ने बताया कि विश्वविद्यालय फुर्सतगंज स्थित अपने परिसर से वर्ष 2018 में अपने प्रमुख पाठ्यक्रम को शुरू करने की योजना बना रहा है। आने वाले समय में प्रबंधन से जुड़े पाठ्यक्रम भी शुरू करने की योजना है।