निर्देशक मधुर भंडारकर की विवादित फिल्म हम बात कर रहे है ‘इंदु सरकार’ के बारे में जिस पर की पूर्व में सेंसर ने भी कांटछाटी की थी. दरअसल इमरजेंसी के इर्द गिर्द बनी निर्देशक मधुर भंडारकर की फ़िल्म ‘इंदु सरकार’ को लेकर कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पिछले दिनों अराजकता की है. उन्हें कई कार्यक्रम भी रद्द करने पड़े. इन घटनाओं के बाद से ही इमरजेंसी, राजनीति और फ़िल्मों को लेकर सवाल मन में घूम रहे थे.
निर्देशक मधुर भंडारकर की फिल्म ‘इंदु सरकार’ को भारतीय केंद्रीय फिल्म एवं प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) समिति ने 14 कट लगाने को कहा था, जिसके बाद वह सकते में थे. देखा जाए तो जिस प्रकार से देखा जाए तो पूर्व में मधुर भंडारकर की फिल्म इंदु सरकार पर राजनीती शुरू हो गई है व जिसके कारण हमारे फिल्म निर्देशक काफी दुखी व आहत है. अपनी इस फिल्म के रिलीज के बाद अब मधुर ने राहत की सांस ली और साथ ही कहा कि उन्हें देश की न्याय व्यवस्था पर पूरा विश्वास था, इसलिए संघर्ष करते रहे.
फिल्म ने पहले दिन 85 लाख तो दूसरे दिन 1.05 करोड़ रुपये कमाए, इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई 1.90 करोड़ पहुंचीं. आमतौर पर देखा जाता है कि विवाद के बाद फिल्म जब रिलीज होती है तो दर्शक उसे देखने सिनेमाघरों तक पहुंचते हैं. लेकिन कॉट्रोवर्सी के बाद रिलीज हुई ‘इंदु सरकार’ को विवाद का बिल्कुल भी फायदा नहीं मिला है.