दिग्गज अमेरिकी आईटी कंपनी एप्पल इंक ने भारत आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस के रेड स्पेशल एडिशन के प्री ऑर्डर लेने शुरू कर दिये हैं। आपको बता दें कि पिछले महीने ही एप्पल ने इन फोन को लांच किया था।
इन दोनों स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन्स को ई-कॉमर्स वेबसाइट इन्फीबीम और अमेजन इंडिया से प्री-बुक किया जा सकता है। आपको बता दें कि ये दोनों फोन्स वाइब्रेंट रेड एल्युमिनियम फिनिश के साथ बनाए गए हैं। स्टोरेज के आधार पर आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस 128 जीबी और 256 जीबी वेरिएंट के साथ आते हैं।
भारत में आईफोन 7 के रेड लिमिटेड एडिशन 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 70,000 रुपये है। वहीं, आईफोन 7 रेड लिमिटेड एडिशन का 256 जीबी वेरिएंट 80,000 रुपये का है। अगर आईफोन 7 प्लस की बात करें तो 128 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 82,000 रुपये है। वहीं, 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 92,000 रुपये है।
इन्फीबीम के मुताबिक, आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस रेड वेरिएंट शनिवार से उपलब्ध कराए जाएंगे। वहीं, अमेजन इंडिया पर शुक्रवार को उपलब्ध कराए जाएंगे। इन दोनों फोन्स पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। अमेजन पर पुराने स्मार्टफोन के बदले नए आईफोन 7 रेड वेरिएंट खरीदने पर ग्राहकों को 13,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है।
आपको बता दें कि एप्पल आईफोन 7 और 7 प्लस के नए रेड लिमिटेड एडिशन फोन की स्पेसिफिकेशन्स पहले जैसी ही होंगी। लेकिन कंपनी ने कैमरा सेगमेंट को और बेहतर किया है। आईफोन 7 ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन फीचर के साथ आता है। इसमें एफ/1.8 अपर्चर लेंस और क्वाड-एलईडी ट्रू टोन फ्लैश से लैस 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कंपनी ने दावा किया है कि नई इमेज प्रोसेसिंग तकनीक की मदद से कैमरा बेहतर और ज्यादा तेजी से तस्वीरें लेगा।
अगर बात आईफोन 7 प्लस की हो तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 56 एमएम टेलीफोटो लेंस है और दूसरा वाइड एंगल लेंस। 7 प्लस 2X ऑप्टिकल जूम से लैस है। नए वेरिएंट के डिस्पले 25 फीसदी ब्राइट होंगे। आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस नए ए10 फ्यूजन 64-बिट क्वाड कोर चिप से लैस हैं। इसके साथ ही दोनों फोन्स में स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं। ये पुराने मॉडल की तुलना में दोगुना पावरफुल आवाज देंगे।