Iphone 8 की लॉन्चिंग में होगी देरी, आपके बजट में होगी कीमत

Tech World

एप्पल अपने अगले स्मार्टफोन आईफोन 8 के डिजाइन में बड़े बदलाव कर रहा है, जिसके कारण इसके प्रोडक्शन में देरी हो रही है. एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल इस फोन को अक्टूबर के बजाय नवंबर में लॉन्च कर सकता है. कंपनी ने देरी की वजह ‘कर्व्ड ओएलईडी पैनल्स में लेमिनेशन रिटेलेड इश्यू’ बताया है. वहीं एक दूसरी रिपोर्ट में उन अफवाहों का खंडन किया है, जिसमें फोन की कीमत 1,000 डॉलर से ज्यादा होने का दावा किया जा रहा था.

Image result for apple Iphone 8
मैक रुमर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कर्व्ड ओएलईडी पैनल्स में लेमिनेशन और 3डी सेंसिंग सिस्टम में इश्यू के कारण फोन की लॉन्चिंग में देरी हो सकती है. एप्पल ने कथित तौर पर इस साल सैमसंग से 70 मिलियन ओएलईडी डिस्प्ले पैनल्स ऑर्डर किए हैं.

Image result for apple Iphone 8