एप्पल के आने वाले फोन आईफोन 7s और आईफोन 8 को लेकर नई अफवाह सुनने को मिल रही है, बताया जा रहा है कि एप्पल के ये नए आईफोंस आईपैड प्रो के ट्रू टोन जैसे नए फीचर्स से लैस होंगे. यानीकि आप इन्हें जिस भी लाइट में रखेंगे यह उस लाइट के रंग को ऑब्ज़र्व कर लेगा और उसी रंग में बदल जायेगा.
बता दें कि 9.7 इंच की डिसप्ले वाले आईपैड प्रो में भी कलर बदलने का फीचर पेश किया गया था. अब इसी टेक्नोलॉजी को आईफोन 7s और आईफोन 8 में लाने की अफवाहें आ रही है.
फोन का डिसप्ले वैसे रंग बदलेगा जैसे एक सफेद पेपर अलग-अलग लाइट में आकर अपना रंग बदल लेता है. जैसे अगर हम एक सफेद पेपर को लाल रंग की लाइट में रखें तो पेपर का रंग लाल दिखाई देगा और अगर हम उसी पेपर को नीले रंग के लाइट में रखें तो वह नीले रंग में बदल जाएगा.