नया आईफोन सितंबर में लांच होगा और जैसा कि हम जानते हैं कि लांच से पहले ही हमें बहुत से रूमर्स सुनने को मिलते हैं। यह अब एक ट्रेंड बन चूका है। और जब बात आती है आईफोन 8 जैसे नामी ब्रांड की तो बहुत से अनुमान और अपवाह के आधार पर ही हम आगामी डिवाइस की कल्पना कर सकते हैं। लीक इमेजेस और रेंडर वीडियोज से भी हमें आगामी डिवाइस की एक झलक देखने को मिल जाती है। हाल ही की एप्पल सप्लायर की रिपोर्ट के अनुसार आईफोन 8 सामान्य से थोड़ा देरी लांच हो सकता है।
यह जानकरी एक कंपनी द्वारा दी गई है। जानकारी के मुताबिक एप्पल के आईफोन 8 में हाई टेक लेज़र बिल्ट इन होगा जो कि बहुत सी चीजों जैसे AR डेप्थ मैपिंग और इमेज रेकग्नाइजेशन आदि में काम आती है। रिपोर्ट का दावा है कि कंपनी लाखों स्पेशलाइज्ड लेजर की खरीद करेगी।
अगर यह रिपोर्ट सच साबित होती है तो इस बात में की शक नहीं है कि आईफोन 8 के लांच में देरी होना संभव है। अब यह आशा की जा रही है कि एप्पल अपने आईफोन 8 को सितंबर में एक इवेंट में लांच कर सकता है लेकिन उसकी शिपिंग अक्टूबर में की जा सकती है। यह हो सकता है कि एप्पल अपने आईफोन 8 को अक्टूबर में लांच करे।
सामान्य से 1 महीने की देरी से लांच होने के पीछे के कारण सप्लाई कंस्ट्रेंट्स और दूसरे कई कारण हो सकते हैं। हमारे पसंदीदा फ़ोन को 1 महीना देरी से लांच होता देखने में भी कोई बड़ी बात नहीं है। हम आईफोन 8 के लिए 1 महीने का इन्तजार कर सकते हैं।