IPL को लेकर ट्विटर ने भी की खास तैयारी, खिलाड़ियों की इमोजी हुई लॉन्च

Sports

IPL को लेकर पहली बार सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर ने आज लीग के 30 बड़े सितारों के लिए विशेष इमोजी तैयार की. कंपनी ने इसको लेकर प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि खेल प्रशंसक अपने पसंदीदा खिलाड़ी के हैशटैग (#) का इस्तेमाल कर ट्वीट कर सकते हैं.

ऐसा करते ही उस खिलाड़ी की इमोजी स्वत: ही उसके नाम के साथ आ जाएगी. IPL के 10वें चरण के लिए भी एक इमोजी होगी, जिसका हैशटैग #IPL होगा. BCCI के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी ने कहा कि ये विशेष खिलाड़ी के लिए ट्विटर इमोजी हमारे सुपरस्टारों के लिये जश्न की तरह है जो लीग को चमकाते हैं.’’

जैसे अगर आपको कोहली की इमोजी का प्रयोग करना है तो आपको #ViratKohli हैशटैग के साथ ट्वीट करना होगा. इसी तरह अगर आपको गेल की इमोजी देखनी है तो #ChrisGayle हैशटैग के साथ ट्वीट कीजिए.