IPL में नहीं DRS फिर भी धोनी ने किया इशारा

Sports
IPL-10 का दूसरा मैच राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. मुंबई इंडियंस को पुणे ने 7 विकेट से हराया. मैच के हीरो रहे पुणे के कप्तान स्टीव स्मिथ ने 84 रन बनाए. पहले बल्लेबाज करते हुए मुंबई इंडियन्स ने 185 रनों का टारगेट दिया था. मैच में कई दिलचस्प मोड़ आए, जिसमें से एक महेंद्र सिंह धोनी का डीआरएस मांगना था.
पूर्व कप्तान और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के विकेटकीपर महेन्द्र सिंह महेंद्र सिंह धोनी ने ‘मुंबई इंडियंस’ के खिलाफ IPL 10 के मैच में गुरुवार को मजाक में रेफरल मांग लिया.  दरअसल वाक्या है मुंबई की पारी के 15 वें ओवर का, जब लेग स्पिनर इमरान ताहिर की गेंद कीरोन पोलार्ड के पैड से जा टकराई. ताहिर ने एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील की लेकिन अंपायर एस रवि ने इस अपील को ठुकरा दिया.
हालांकि रिप्ले से साफ था कि गेंद पैड से ही टकराई थी और स्टंप्स में जा रही थी. अंपायर ने जहां ताहिर की अपील ठुकराई वहीं विकेट के पीछे खड़े विकेटकीपर धोनी ने अपने हाथ उठाते हुए रेफरल जैसा इशारा कर दिया. हालांकि धोनी का इशारा सिर्फ मजाक में था लेकिन धोनी की इस हरकत का दर्शकों ने पूरा आनंद उठाया. IPL में रेफरल का इस्तेमाल नहीं होता है.