IPL से ठीक पहले भारत के कप्तान विराट कोहली को बड़ी उपलब्धि मिली है. विजडन पत्रिका ने इस सप्ताह प्रकाशित होने जा रहे अपने संस्करण में उन्हें लीडिंग क्रिकेटर के रूप में चुना है. पत्रिका के कवर पेज पर उनकी तस्वीर है, जिसमें वे रिवर्स स्वीप लगाते दिख रहे हैं. विराट तीसरे भारतीय हैं, जिन्हें यह सम्मान मिला है.
उनसे पहले वीरेंद्र सहवाग ने लगातार दो बार 2008 और 2009 में यह सम्मान हासिल किया, जबकि सचिन तेंदुलकर को 2010 में विजडन ने यह सम्मान बख्शा था. बता दे कि विराट की कप्तानी में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, इंग्लैंड तथा ऑस्ट्रेलियाई से टेस्ट शृंखलाएं जीती थी.
वह भारतीय टीम को ऊंचाइयों पर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को टेस्ट रैंकिंग में नम्बर वन पर पहुंचाया है.